मुरैना जिले में 10 दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी

 जौरा तहसील के पटवारी हलका नं. 33 पर पदस्थ पटवारी सुजान सिंह गुर्जर को लोकायुक्त टीम ने आज एक कास्तकार की शिकायत पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने काश्तकार से फोती नामांतरण करने के लिए बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी उसमें से आज पहली किस्त के रूप किसान द्वारा दस हजार रुपए दिए गए। तभी लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। जानकारी के अनुसार आवेदक रघुवीर सिंह पुत्र बाबूलाल टैगोर निवासी ग्राम सियारू तहसील जोरा को अपनी कृषि भूमि के फोत्ती नामांतरण एवं इंद्राज दुरुस्ती करवाना था। 

आरोपी पटवारी सुजान सिंह गुर्जर ने रघुवीर सिंह से इसके एवज मे बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित किसान ने परेशान होकर आरोपी पटवारी की शिकायत लोकायुक्त से करते हुए कार्रवाई की मांग की। 

ग्वालियर लोकायुक्त टीम ने दिया कार्यवाही करती हुए

 प्राथमिक औपचारिकताएं पूरी कर लोकायुक्त टीम द्वारा आरोपी पटवारी को पकड़ने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर किसान रघुवीर सिंह ने शिखा किराना स्टोर छैरा के पास पटवारी को केमिकल से रंगे हुए दस हजार रुपए दिए। आरोपी पटवारी रिश्वत की रकम लेकर गिनने के बाद थैले में रखकर कर किसी परिचित के वाहन में बैठकर ग्वालियर जा रहा था। आवेदक द्वारा रिश्वत दिए जाने का संकेत मिलते ही लोकायुक्त टीम ने अपने वाहनों से पीछा कर उसे दबोच लिया। लोकायुक्त टीम ग्वालियर की कार्यवाही डी.एस.पी. राघवेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में, निरीक्षक रानीलता नामदेव, बृजमोहन नरवरिया,अंजली शर्मा,विशंभर सिंह भदोरिया आदि ने पटवारी को रिश्वत के नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटवारी को थाना जोरा ले जाकर  लोकायुक्त टीम ग्वालियर द्वारा कार्यवाही की गई। लोकायुक्त टीम में इकबाल सिंह हवलदार, हेमंत शर्मा हवलदार,देवेंद्र सिंह, जसवंत शर्मा आरक्षक, बलवीर सिंह आरक्षक,सुरेंद्र सेमिल सहित लगभग 15 पुलिसकर्मी शामिल थे।


Popular posts from this blog

नगर पालिका परिषद जौरा के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने सुनी जनसुनवाई में लोगों की समस्या

कर्मचारियों की लंबित मांगो को लेकर अजाक्स इकाई पहाड़गढ़ द्वारा जनपद सी ईओ को दिया गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

चंबल की वादियों में दफ्न है। ये दास्तान-ए-इश्क