नगर पालिका जौरा के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी के अथक प्रयास से नवीन ट्रांसफार्म रखने का काम जल्द शुरू।
जल्द मिलेगी बिजली की समस्या से निजात
कल विद्युत सब स्टेशन पर 8 एम वी ए का नवीन ट्रांसफार्मर रखने का कार्य शुरू हो जाएगा ग्वालियर से आ चुका है सभी विद्युत अधिकारी अपने कार्य में लगे हुए है कृपया लोग पैनिक न हो कल तक का समय अधिकारियों को दे माननीय नरेन्द्र सिंह जी और ऊर्जा मंत्री जी के संज्ञान में जौरा की समस्या है उन्होंने अधिकारियों को जल्द ही समस्या के निदान के लिये निर्देशित किया है