नगर पालिका जौरा के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी के अथक प्रयास से नवीन ट्रांसफार्म रखने का काम जल्द शुरू।

 जल्द मिलेगी बिजली की समस्या से निजात

कल विद्युत सब स्टेशन पर 8 एम वी ए का नवीन ट्रांसफार्मर रखने का कार्य शुरू हो जाएगा ग्वालियर से आ चुका है सभी विद्युत अधिकारी अपने कार्य में लगे हुए है कृपया लोग पैनिक न हो कल तक का समय अधिकारियों को दे माननीय नरेन्द्र सिंह जी और ऊर्जा मंत्री जी के संज्ञान में जौरा की समस्या है उन्होंने अधिकारियों को जल्द ही समस्या के निदान के लिये निर्देशित किया है

Popular posts from this blog

नगर पालिका परिषद जौरा के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने सुनी जनसुनवाई में लोगों की समस्या

कर्मचारियों की लंबित मांगो को लेकर अजाक्स इकाई पहाड़गढ़ द्वारा जनपद सी ईओ को दिया गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

चंबल की वादियों में दफ्न है। ये दास्तान-ए-इश्क