न.पा. के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ

 जौरा। आज नगर पालिका के सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं से संबंधित शिकायतों को सुनकर तमाम शिकायती आवेदन पत्रों का मौके पर ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी महोदय से निराकरण किए जाने के भी निर्देश दिए गए ।

इस जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कुछ नागरिकों की तमाम समस्याओं के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीरेंद्र रावत एवं नगर पालिका जौरा के अध्यक्ष श्री अखिल माहेश्वरी के निर्देश पर नगर पालिका के विभागीय शाखा प्रभारी अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं के बारे मे नियमानुसार कार्यवाही के पालन में शिकायतों के निराकरण में लोगों को उचित समझाइश देते हुए भी संतुष्ट भी किया गया। नगर पालिका के सब इंजीनियर ऋषिकेश शर्मा भी जनसुनवाई में उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

नगर पालिका परिषद जौरा के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने सुनी जनसुनवाई में लोगों की समस्या

कर्मचारियों की लंबित मांगो को लेकर अजाक्स इकाई पहाड़गढ़ द्वारा जनपद सी ईओ को दिया गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

चंबल की वादियों में दफ्न है। ये दास्तान-ए-इश्क