27 दिसंबर तक मांगे जांच के प्रतिवेदन सुशासन सप्ताह के दौरान चंबल कमिश्नर ने जनसुनवाई में कई लोगों की समस्याओं को सुना
मुरैना- चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने सुशासन सप्ताह के दौरान मंगलवार को चंबल भवन के अपने कार्यालय कक्ष में संभागीय जनसुनवाई कर रहे थे। मौके पर 7 लोगों ने आकर अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम गोल्हारी के हजारी लाल यादव पुत्र बलबन्त ने व्ययनामा के आधार पर होने वाले नामान्तरण पर आपत्ति एवं विक्रेता द्वारा शेष राशि दिलवाने तथा विधिक सहायता मदद की गुहार के प्रकरण को सुनते हुये कमिश्नर ने जिला विधिक सहायता अधिकारी मुरैना को लिगल एड दिलाने के निर्देश दिये है। ल्होरी का पुरा सरसैनी निवासी सुरेन्द्र दुबे पुत्र लक्ष्मीनारायण, छविराम पुत्र भीमलाल, संजीव पुत्र छविराम ने शिकायत दर्ज कराई की ग्राम पंचायत द्वारा फर्जी जॉबकार्ड बनाकर मजदूरी के नाम पर पैसा निकाला जा रहा है। फर्जी आईडी खाता खोलकर पैसा निकाल जा रहा है। इसी तरह खेड़ा मेवदा के नरेन्द्र सिंह चौहान, उपसरपंच भावना कुशवाह ने शिकायत दर्ज की जितेन्द्र जाटव द्वारा ग्राम पंचायत में अनाधिकृत रूप से उपस्थित होकर अपने साथियों के साथ दंगा फरसाद करता है। सचिव को धमकिया देता है। इन दोंनो शिकायतों को सुनते हुये कमिश्नर ने दोंनो शिकायतों की वैधानिक जांच जिला पंचायत के सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले से कराने के निर्देश दिये।
वनखेड़ी रोड़ निवासी दिव्यांग ने कलेक्ट्रेट में कार्यरत बाबू द्वारा चल रहे प्रकरण की मूल फाइल गायब करने तथा असहाय विकलांग के साथ अन्याय होने की शिकायत की। इस पर कमिश्नर ने जांच कराने के निर्देश दिये। सौरभ अर्गल ने शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय के प्राचार्य और अधीक्षक विद्यार्थियों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार को लेकर शिकायत की। पिछली जनसुनवाई में भी ज्ञानोदय के विद्यार्थियों ने प्राचार्य के खिलाफ ज्ञापन दिया था, जिसकी एडीएम से जांच कराने के कमिश्नर ने निर्देश दिये थे।
जौरा नगर पालिका के पूर्व मस्टर कर्मचारी माताशरण व्यास ने शिकायत दर्ज कराई की, कि मुझे नौकरी से हटाकर सीएमओ नये लोगों की भर्ती कर रहे है। मुझे तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इस शिकायत की भी जांच कराने के निर्देश कमिश्नर श्री सिंह द्वारा दिये गये है।