नगर पालिका परिषद जौरा के अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने सुनी जनसुनवाई में लोगों की समस्या
राज्यशासन की मंशा के अनुरूप प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष श्री अखिल माहेश्वरी एवं उनके साथ में नगर पालिका सीएमओ वीरेंद्र रावत, उपयंत्री ऋषिकेश शर्मा एवं वार्ड पार्षदो के साथ नगर के विभिन्न वार्डो से आए लोगों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और विभिन्न शाखाओं के बाबू को समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नगर पालिका परिषद में आयोजित जनसुनवाई आज प्रातः 11:00 बजे से शुरू हो गई थी। प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कई आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। जनसुनवाई में एक-एक कर आवेदकों को सुनते हैं और उनके आवेदनों का निराकरण भी किया जाता है। आवेदकों को कुर्सी पर बिठाकर उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही शाखाओं के बाबुओं को बुलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश शर्मा, पेंशन शाखा प्रभारी द्वारका प्रसाद शाक्य ललित शर्मा अनुज सिकरवार एवम इत्यादि अधिकारी, कर्मचारी गढ़ मौजूद रहे। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे वार्ड के लोग नगर पालिका ...